हरिद्वार।श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबली नर्मदेश्वर महादेव मंदिर जगजीतपुर के परमाध्यक्ष स्वामी आलोक गिरि महाराज ने बताया कि भगवान हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में बड़े जोर शोर की तैयारियां चल रही है। उन्होंने बताया कि कल 28 मार्च को नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से कलश शोभायात्रा शुभारंभ कर जगजीतपुर क्षेत्र के सभी क्षेत्रों से होते हुए मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगी कलश शोभायात्रा में बैंड बाजे सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे प्रतिभाग करेंगे। स्वामी आलोक गिरि ने बताया कि संगीतमय श्री राम कथा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28 मार्च शुभारंभ होकर निरंतर का 5अप्रैल तक चलेगा।श्री राम कथा का गुणगान कथा व्यास पूजनीय श्री हरिदास महाराज द्वारा श्रद्धालु भक्तों को श्रवण कराया जाएगा। प्रत्येक दिन कथा के विराम के बाद सांस्कृतिक देश भक्ति सनातन परंपरा से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने तीर्थ नगरी के श्रद्धालु भक्तों से श्री राम कथा में प्रतिभाग कर सनातन धर्म और परंपरा को बढ़ाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को कथा का होगा पूर्ण विश्राम होगा और 6 अप्रैल को भगवान हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।स्वामी आलोक गिरि महाराज ने बताया कि कलश यात्रा में इस्कान संग कीर्तन मंडली आकर्षण का केंद्र रहेगी जो सनातन संस्कृति और परंपरा को समर्पित भाव से प्रस्तुत करेगी।
Check Also
Close