9 जनवरी को सुरमयी शाम में अंतरराष्ट्रीय कवि बांधेंगे समां
: रुद्राणी फाउंडेशन और द ड्रीम अलाइव की ओर से होगा कवि सम्मेलन का आयोजन
हरिद्वार। रुद्राणी फाउंडेशन और द ड्रीम अलाइव की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। नौ जनवरी को आयोजित होने वाली सुरमयी शाम कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कवि अपनी कविताएं पेश कर समा बांधेंगे। हास्य व व्यंग कवि श्रोताओं को अपनी कविता से गुदगुदाएंगे। राजनीति से लेकर देश के कई मुद्दों पर कविताओं से चोट भी करेंगे।
रुद्राणी फांडेशन की अध्यक्ष पूनम सखुजा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार नौ जनवरी को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसका विषय सुरमयी शाम के नाम पर रखा गया है। देहरादून-दिल्ली हाईवे स्थित होटल गंगेज रिवेरा में कार्यक्रम का आयोजन होगा। दोपहर दो बजे प्रोग्राम का आगाज किया जाएगा। देर शाम तक कार्यक्रम चलेगा। द ड्रीम अलाइव की अध्यक्ष रजनी चौहान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी, स्वनामधन्य सुमधुर गीतकार डॉ राजीव राज, राष्ट्रीय चेतना के ओजस्वी कवि निखिल चौहान, हास्य-व्यंग कलाकार विभोर चौधरी के साथ ही ओझ कवि स्वदेश यादव व संयुक्त आर्या सुरमयी शाम के नाम से आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों से सभी को एक मंच पर आने का अवसर प्रदान होता है।