सहायक नगर आयुक्त की ज्वालापुर के व्यापारियों ने की निंदा
शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने एक प्रतिष्ठान पर बैठक कर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार आर्य की कार्य प्रणाली की निंदा की व पार्षद के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर देने की आलोचना की ।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जब से सफाई व्यवस्था का चार्ज सहायक नगर आयुक्त विनोद आर्य के पास आया है तब से नगर की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गयी है, नगर निगम ने पहले सफाई व्यवस्था का अनुबंध KRL कंपनी से किया हुआ था, वो व्यवस्था भी अब बंद हो चुकी है, कुछ समय से नगर निगम के पुराने कर्मचारियों व सफाई हवलदारों द्वारा ही सफाई व्यवस्था पुनः शुरू करवाई गयी है लेकिन क्षेत्र बड़ा होने के कारण उसके उपरांत भी ज्वालापुर नगर मे जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है, जब भी सहायक नगर आयुक्त महोदय को इस विषय मे वार्ता करने के लिए फ़ोन किया जाता है वो कभी फोन नहीं उठाते, व्हाट्सप पर कूड़े के फोटो भेजते है, उस पर भी वो कभी संज्ञान नहीं लेते । एक ओर कुम्भ मेले की तैयारियां चल रही है, दूसरी ओर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है, कुछ क्षेत्रों मे प्राइवेट कंपनी द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है लेकिन अधिकांश क्षेत्र नगर निगम के भरोसे है ।
शहर व्यापार मंडल संरक्षक सुरेन्द्र भटेजा व उपाध्यक्ष शेखर सतीजा ने कहा कि अभी तक व्यापारी कोरोना महामारी व लॉक डाउन से उबर नहीं पा रहा है और खस्ता हाल सफाई व्यवस्था, भरे हुए नाले, ख़राब सीवरेज व्यवस्था ने आम जनमानस के स्वास्थ्य को खतरे के निशान पर ले रखा है ।
आज की बैठक मे ओम प्रकाश विरमानी, शेखर सतीजा, विक्की तनेजा, प्रमोद तनेजा, गौरव गोयल उपस्थित रहे ।