हरिद्वार।कुछ दिन पहले आर्यनगर में बुजुर्ग महिला से चेन लूटकर फरार होने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से लूटी हुई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त हुई स्कूटी बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक बीते 28 अक्तूबर को आर्यनगर ज्वालापुर निवासी 60 वर्षीय मालती देवी से दो युवकों ने आर्यनगर के पास गली में गले से चेन झपट ली थी। दोनों आरोपी आर्यनगर से रानीपुर मोड़ की ओर से फरार हुए थे। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को आरोपी स्कूटी में फरार होते दिखे थे। बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार की शाम को पुलिस ने शिवमूर्ति तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम आशु चौधरी पुत्र हरपाल चौधरी, निवासी बूढी माता मंदिर हनुमंतपुरम कनखल और मोंटी धीमान उर्फ विक्रांत धीमान पुत्र शिवकुमार धीमान निवासी पूर्वी नाथ नगर ज्वालापुर बताया है। आरोपियों ने बताया कि शराब पीने के लिए रुपये नहीं होने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया था। एक आरोपी आशु चौधरी वर्ष 2015 में ज्वालापुर से जेल जा चुका है, जबकि कनखल और रानीपुर से भी एक बार जेल जा चुका है। जबकि मोंटी का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है।