हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परीक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस गौवंश टीम को ग्राम खेमपुर के पास मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम मतलूबपूर जैनपुर गांव के पास अल्ताफ के खेत में कुछ व्यक्ति गोकशी कर रहे हैं।
इस सूचना पर उप निरीक्षक आशीष कुमार द्वारा लक्सर कोतवाली में उक्त सूचना देकर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई तो कुआं खेड़ा पुलिस चेक पोस्ट से पूर्व से मौजूद कॉन्स्टेबल महेंद्र एवं होमगार्ड मनोज को हमराह लेकर मुखबिर के बताए अनुसार उक्त पते पर दबिश दी गई तो मौके पर दो अभियुक्त सुलेमान पुत्र जहूर हसन निवासी मखियाली खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार एवं आस मोहम्मद पुत्र गुलसाद निवासी ग्राम मतलूपुर जैनपुर कोतवाली लक्सर को मौके से गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से लगभग 180 किलोग्राम गौ मांस, गोवंश का सिर, गोवंश के चार खुर, गोवंश की खाल एवं गोकशी उपकरण तथा दो मोटरसाइकिल UP12BE4258 हीरो स्प्लेंडर प्लस काला रंग व UK08P4353 बजाज डिस्कवर 135 डीटीएसआई काला रंग बरामद हुई तथा तीन अभियुक्त सुलेमान पुत्र मुसला निवासी मतलूपुर जैनपुर, शाहनजर पुत्र जाहिद मतलूपुर जैनपुर एवं अब्दुल्ला पुत्र महबूब हसन निवासी ग्राम जोरासी कोतवाली रुड़की मौके से गन्ने के खेत में छिपकर फरार हो गए उक्त पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा पूछने पर बताया कि उन्होंने फरार व्यक्तियों के साथ मिलकर एक काले रंग की गाय काटी थी। जिसके मांस को उक्त मोटरसाइकिल पर आस-पास के गांव में बेचते हैं। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत धारा 3/5/11 में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा फरार हुए व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सुलेमान पुत्र जहूर हसन निवासी ग्राम मखियाली खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
2- आस मोहम्मद पुत्र गुलसाद निवासी मतलूबपुर जैनपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
फरार अभियुक्त ——————–
1- अब्दुल्ला पुत्र महबूब हसन निवासी ग्राम जोरासी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
2- सुलेमान पुत्र मूसला निवासी ग्राम मतलूब पुर जैनपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
3- शाहनजर पुत्र जाहिद निवासी ग्राम मतलूबपुर जैनपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
बरामदगी
1:-180 किलोग्राम गौमांश।
2:- गौवंश के 04 खुर, एक सिर, एक खाल ।
3:- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू।
4:- तीन कुल्हाड़ी।
5:- तीन लोहे की छूरी।
6:- एक लकड़ी का गुटखा।
7 :- दो मोटर साईकिल UP12BE 4258 हीरो स्पेलेंडर व UK08P4353 बजाज डिस्कवर।
गोवंश पुलिस टीम व कोतवाली लक्सर पुलिस की सयुक्त टीम का विवरण:-
1:-उ0नि0 आशीष कुमार ।
2: का0 योगेश।
3:-म0का0 वर्षा ।
4:-का0 कुलदीप।
5:-का0 राकेश।
6:-का0 महेन्द्र।
7:- हो0गा0 मनोज।