उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में सी20 कार्यक्रम आयोजित होना सौभाग्य का विषय है : डॉ. निशंक


-हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक आचार्य बालकृष्ण ने कार्यक्रम के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

-आयोजित सी-20 कार्यक्रम में भारत के साथ ही अन्य कई देशों की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शिरकत करने पहुंचे हैं

-आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने प्राचीन काल में ही वसुदेव कुटुंबकम की बात की थी जिसे आज पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है



हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय सी-20 एसडीजी 16 प्लस एवं प्रोमोटिंग सिविक स्पेस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कार्यक्रम के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। होटल भागीरथ में आयोजित सी-20 कार्यक्रम में भारत के साथ ही अन्य कई देशों की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शिरकत करने पहुंचे हैं। वसुधैव कुटुंबकम का उद्देश्य लेकर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में दो दिनों तक सामाजिक संस्थाओं द्वारा आर्थिक और सामाजिक विषयों चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम दिव्य प्रेम सेवा मिशन, डिवाइन इंटरनेशनल फाउंडेशन और कनेक्टिंग ड्रीम्स फाउंडेशन संस्थाओं द्वारा आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. निशंक ने कहा कि हरिद्वार में सी20 कार्यक्रम आयोजित होना सौभाग्य का विषय है और इस कार्यक्रम से निकलने वाली आवाज पूरी दुनिया के लिए सुखद और कल्याणकारी सिद्ध होगी। वही आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने प्राचीन काल में ही वसुदेव कुटुंबकम की बात की थी जिसे आज पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है।



कार्यक्रम में पहुंचे विदेशियों ने भी की गंगा आरती
कार्यक्रम के पश्चात अलकनंदा घाट पर ही भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। सभी भारतीय लोगों के साथ ही विदेशी लोगों ने भी गंगा आरती में भाग लेकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान कार्यक्रम कार्यक्रम संयोजक संजय चतुर्वेदी, डॉक्टर स्वदेश सिंह, डॉक्टर सपना नरूला, डॉ निधि गोयल, यूएसए से अमृता चैतन्य व अमृता नांबियार, भास्कर रॉय, विजय नंबियास, भूटान से शेरिंग दोरजी व सोनम दोरजी और ब्रिटेन से फ्रेडिक रोबट समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button