रामानंद इंस्टिट्यूट में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,योग कर दिया निरोग रहने का संदेश
हरिद्वार। रामानंद इंस्टिट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गयाI इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षकों द्धारा योग कर समाज को निरोग रहने का सन्देश दियाI संस्थान के चेयरमैन एवं अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने योग को स्वस्थ जीवन का आधार बताया एवं समाज में हर व्यक्ति को अपने जीवन में योग अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योग के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए विशेष बधाई दी।
संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने संस्थान के सभी शिक्षकों को शपथ दिलाई कि सभी अपनी दिनचर्या में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान में डॉ० मयंक गुप्ता, आर ए शर्मा, सूरज राजपूत, मनुज उनियाल, बोर्ड प्रतिनिधि प्रदीपकांत सिंह, डॉ० अनुराधा, कुसुम लता, शिल्पा गिरी, प्रियंका, सचिन, नवीन, बबिता, प्रियांशु, साक्षी, रोहित, अंकित, अमित, संदीप, हिमानी, कृति, विवेक, हिमांशु, हर्षिल, मंजीत, छवि, ऋषिका, रक्षिता, कविता, श्वेता, वर्तिका, मनोज, सुदीप, अविनाश, अनुराग, आसिफ, कोमल, जूही, शिव, कनिष्क, प्रज्ज्वल आदि उपस्थित रहेI