(रिपोर्ट:अनुराग गुप्ता)
हरिद्वार 8 मार्च । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, हरिद्वार मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में बड़े हर्षौउल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मी, दीप्ती चौहान, प्रज्ञा शर्मा, ज्योति राजपूत, दिव्या राजपूत, अभिलाषा चौहान, पूजा विश्वकर्मा, वर्षा रानी, वर्षा वर्मा, अंजुम सिद्दकी आदि ने कैक काट कर महिला दिवस की बधाईयां एक दूसरे को दी। इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक एस0सी0धमीजा एवं प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, डॉ0 राहुल ने सभी महिला अध्यापकों को बधाई दी।
संस्थान के महानिदेशक प्रो0 एस0सी0धमीजा ने बताया कि महिला दिवस का मकसद महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है जिससे महिलाओं को उनका हक मिल सके और उन्हें पुरूषांे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकंे। उन्होंने बताया कि किसी भी समाज की उन्नती उस समाज की औरतों की उन्नती से मापी जाती है। इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि आज के युग में महिलाओं की हर क्षेत्र मंे बराबर की भागीदारी दे रही है। चाहे वह खेल का मैदान हो या वायु सेना में पायलट या विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी। अंजुम सिद्दकी ने बताया कि कोई भी देश यश के शिखर पर तब तक नही पहंुच सकता जब तक उसकी महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर न चले। डॉ0 राहुल ने बताया कि नारी सृष्टि सृजन है, नारी दुर्गा है, नारी लक्ष्मी है, और नारी सम्पूर्ण प्रकृति है। इस अवसर पर संस्थान के गौरव कुमार, उमेश चंद्रा, धरणीधर वाग्ले, अमान उल्लाह सहित सभी स्टॉफ उपस्थित रहें।