इन्द्रलोक आवासीय कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने एचआरडीए सचिव से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार।इन्द्रलोक की समस्याओं को लेकर हरिद्वार रुड़की विकाश प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्र से मिलकर चौ0 देवपाल सिंह राठी-अध्यक्ष ,प्रेमचंद सैनी – संरक्षक ,ने दिया ज्ञापन।
हरिद्वार रुड़की विकाश प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्र से इन्द्रलोक आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष-चौ0 देवपाल सिंह राठी व संरक्षक- प्रेमचंद सैनी ने मिलकर पिछले 10 वर्षों से चली आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जिसमे मेन सड़क के दोनों ओर बने नालों में पानी की निकासी का न होना,कालोनी की नाली,उनके स्लैब टूटे होना,पार्को का सौंदर्य करण न होना,घास, झूले,घूमने की पगडंडी,उसमे गेट लगाना,लाइट खराब होने के कारण अंधेरा होने,कालोनी की अन्दर की सभी सड़को को होटप्लांट से बनाना, सामुदायिक केंद्र की जर- जर हालत-उसमे छत,दीवार,रंग,टाइल, प्लास्टर,गेट आदि का होना,शिविर लाइन का कही भी निकास न होने के कारण जगह जगह शिविर के पानी,मल का निकलना,hd-1 से एम बी 3 तक शिविर लाइन ठीक करना आदि समस्याये सम्मलित रही।
उपरोक्त समस्याओं को लेकर पहले भी समिति कई बार ज्ञापन,धरना दे चुके है लेकिन अभी उपरोक्त में से किसी भी समस्या का समाधान नही हुआ सभी समस्याओं पर पहले की तरह मात्र अभी अस्वासन दिया गया।
उपरोक्त समस्याओं को लेकर पुनः लिखित में ज्ञापन भी दया गया।