हरिद्वार
कंपनी से निकाले गए श्रमिकों पर केस दर्ज करने पर भड़की भारतीय किसान यूनियन,देखे वीडियो

हरिद्वार। सिडकुल स्थित कंपनी से निष्कासित श्रमिकों पर धरने पर बैठने के दौरान मुकदमा दर्ज करने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत भड़क उठी। यूनियन में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालने के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। यूनियन ने कर्मचारियों के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई है। ऐसा न करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।