(विपिन शर्मा)
हरिद्वार। साधु संत महात्माओं के सानिध्य मे भारत मातापुरम मे75 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मास्टर सतीश शर्मा ने कहा कि देश में आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत हम सभी जागरूक लोगों को अपने आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता दिवस के बारे में पूर्ण जानकारी देनी चाहिए कि किस प्रकार से हमें हमारे अमर शहीदों ने आजादी दिलाई है उनके इतिहास को हमें अपने बच्चों को बताना चाहिए उन्होंने कहा कि आज हम लोग खुले आसमां के नीचे देश की आजादी का जश्न मना रहे हैं इसका श्रेय अमर शहीदों को जाता है हमें अपने अमर शहीदों और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सदैव सम्मान रखना चाहिए। इस मौके पर विश्वात्मा नंदगिरी शिव योगी रघुवंश पुरी जी महाराज श्री हनुमान दास जी सतीश चंद शर्मा राजेश पुरी मुकेश पुरी राजेश शर्मा अजय शर्मा संजय शर्मा विपिन अग्रवाल संतु संतराम सोमदत्त दिनेश शर्मा सोनू गुप्ता ललित गुप्ता बोबिदरगिरी गणमान्य उपस्थित थे