शाही अंदाज में महानिर्वाणी अखाड़ा की भव्य पेशवाई निकली

श्रीमहंत नरेंद्र गिरी और श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया पेशवाई का स्वागत

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की भव्य पेशवाई कनखल दक्ष मंदिर से बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ धूम-धड़ाके से निकाली गई।
आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती, अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सहित सभी संतों ने पूजा अर्चना कर सभी परंपराओं का निर्वहन किया। इसके बाद पेशवाई दक्ष मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के कुम्भ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पेशवाई का स्वागत किया। पेशवाई में सबसे आगे नागा सन्यासियों की फौज और उसके पीछे आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती महाराज चांदी के सिंहासन पर विराजमान होकर चल रहे थे। जबकि उनके पीछे महामंडलेश्वर और उनके पीछे श्रीमहंत व महंतों के रथ चलते रहे। पेशवाई में विदेशी नागरिक भी शामिल हुए हैं। पेशवाई को देखने के लिए शहर सहित आसपास के इलाकों से लोग पहुंच हैं। नागा संन्यासियों के साथ ही अन्य संतों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पेशवाई की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही पीएसी समेत भारी पुलिस बल लगाया गया। कुंभ मेला के साथ भी जिला प्रशासन अधिकारी चलते रहे।