उत्तराखंडहरिद्वार

बिजली दरों की बढ़ोतरी में रोक लगने की खुशी में सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण कर मनाई खुशी


विषय-:सुराज सेवा दल द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन(UPCL)के बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बिजली दरों की बढ़ोतरी में रोक लगाने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने की मिठाई वितरण

सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज रानीपुर मोड हरिद्वार में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बिजली की दरों की बढ़ोतरी में रोक लगाने की खुशी में सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई!और कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुराज सेवा दल लगातार उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन(UPCL)के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है!और जब उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन(UPCL)बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए विद्युत नियामक आयोग के पास गया तो विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई के तौर पर प्रदेश की आम जनता को अपनी बात रखने के लिए विद्युत नियामक आयोग में बुलाया!

वहाँ पर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन द्वारा लगभग 990 करोड़ की बजट की मांग की गई तो
सुराज सेवा दल अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया की विद्युत नियामक आयोग के सामने ही 990 करोड रुपए का भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए एवं विद्युत नियामक आयोग से अपील की कि अगर आज बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई तो इस प्रदेश की देव तुल्य जनता और संघर्षरत हमारे संगठन सूराज सेवा दल का अपमान होगा!और जब उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन(UPCL)हमारे न्याय के देवता श्री गोल्जु की भूमि माननीय उच्च न्यायालय में गए तो माननीय उच्च न्यायालय ने इस प्रदेश की जनता के साथ में न्याय की कलम चलाते हुए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन को बिजली की दरों की बढ़ोतरी पर तुरंत रोक लगाने के लिए कहा!अपने द्वारा संघर्ष किए जाने की एवं उस में कामयाबी मिलने के उपलक्ष में सुराज सेवा दल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज एक दूसरे को मिठाई खिलाकर माननीय उच्च न्यायालय का धन्यवाद किया!

इस अवसर में सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी, चंद्रप्रकाश,राजकुमार,निखिल,पंकज,सोनू,हेम,मोनू,कमल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button