हरिद्वार। आज हरिद्वार में ही नहीं पूरे उत्तराखंड और भारत मे होली की धूम है ऐसे में समाज के उस हिस्से जो किसी परिस्थितियों के कारण जेल में होने के कारण समाज मे मनाए जाने वाले किसी त्यौहार या पर्व को नहीं मना पाते है हरिद्वार जेल में उन लोगो को समाज से जोड़ने और धर्म से जुड़ाव के प्रयास के क्रम में जेल अधीक्षक मनोज आर्य द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पूरी(निरंजनी) के साथ कई अन्य संत भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष द्वारा जेल अधीक्षक का मनसा देवी की चुनरी उढा कर सम्मान भी किया गया। होली मिलन में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और जेल अधीक्षक होली के फिल्मी गीतों पर खूब थिरके।
आज होली के पावन पर्व पर हरिद्वार जेल में भी जेल अधीक्षक द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पूरी पहुँचे। जहाँ जेल के कैदियों द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में धार्मिक कार्यक्रमों में होलिका दहन का मंचन किया गया और संतो के साथ फूलों की होली के साथ साथ गुलाल- रंगों ओर पानी की जमकर होली खेली गई। जिसमें संतो ओर जेल अधीक्षक सहित कैदियों ने होली का खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमंहत रविंद्र पूरी ने कहा कि जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के द्वारा किया गया आयोजन सराहनीय है। इससे बंदियों को भी काफी अपने व्यवहार में सुधार करने का अवसर मिलता है। होलिका मंचन के नाटक के साथ ही होली के कुमाऊंनी व गढ़वाली लोकगीत भी बंदियों ने गाए। वहीं बीच-बीच में होली के फिल्मी गीतों पर डांस भी किया।
वहीं इस मौके पर जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि जेल में बंद कैदी तीज-त्यौहार पर मायूस रहते थे जिनको इस प्रकार के आयोजनों से बहूत खुशी मिलती है इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से उनके मन मस्तिष्क में अपराध बोध भी समाप्त होता है और वे यहाँ से जाने के बाद सही मार्ग पर चलते है। आज जेल के अंदर हर धर्म जाती के लोगो ने जमकर होली खेली।
इस मौके पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक वरिष्ठ संत बाबा हठयोगी और सिंधु सागर महाराज,मनोज मेहता मौजूद रहे।