
हरिद्वार।नौ वर्षीय बच्ची से कुकर्म व हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रामतीरथ को फांसी की सुनाई है।जबकि उसके मामा राजीव कुमार को पांच वर्ष की सजा से दण्डित किया है। दोनों आरोपियों पर दो लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
वर्ष 2020 के दिसंबर माह में कोतवाली नगर क्षेत्र में एक नौ वर्षीय बच्ची का अपहरण कर कुकर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। विशेष पॉक्सो कोर्ट न्यायाधीश ने जबकि तीसरे आरोपी गंभीर चंद को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।