(संदीप शर्मा )
धर्मनगरी हरिद्वार में गुलदार का रिहायसी इलाकों में आना लगातार जारी है लगातार गुलदार की शहर में चहल कदमी के बावजूद भी वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की पकड़ से गुलदार अब तक बाहर है लगभग 15 दिनों से चल रहे गुलदार को पकड़ने की कोशिश के बावजूद आज गुलजार हरिद्वार के सबसे रिहायशी इलाके के हर की पौड़ी के समीप हनुमान मंदिर व भूरे की खोल के पास दिखाई दिया जिसके बाद से दोनों ही इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है वही वन विभाग और राजाजी प्रशासन का कहना है कि हमारे द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है वहीं फिलहाल गुलदार की लोकेशन अभी जंगल में बताई जा रही है।
आपको बता दे कि धर्म नगरी हरिद्वार के सबसे रिहायशी इलाके हर की पौड़ी के समीप गुलदार के आने से अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है बताया जा रहा है कि सबसे पहले सुबह 9:30 बजे से हनुमान मंदिर के पास गुलदार को देखा गया जिसके बाद हरिद्वार के बुरे की खाल में के पास देखा गया जिसके जिसके बाद गुलदार मनसा देवी मार्ग के पास होते हुए जंगल की ओर चला गया है वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है और प्रशासन मौके पर मौजूद है इसी बीच गुलदार के अलग-अलग जगहों के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिसमें गुलदार को देखा जा सकता है
हरिद्वार के डी०एफ०ओ दीपक कुमार ने बताया सुबह सूचना प्राप्त हुई थी एक गुलदार जगह जगह इलाको में जा कर आतंक मचा रहा है। इससे पहले ही हमने इस गुलदार को पकड़ने के लिए परमिशन ले ली थी और जगह जगह पर इसके लिए जंगल में पिंजरे भी लगाए हुए हैं आज वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीमें बनाकर इसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है और उम्मीद है जल्द ही इसे पकड़ भी लिया जाएगा डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि जिस तरह से यह गुलदार शहर की ओर आकर्षित हो रहा है उससे यह लग रहा है कि गुलदार की उम्र ज्यादा हो गई है वह जंगल में शिकार करने में असमर्थ है इसलिए वह शहर की ओर आकर्षित हो रहा है ।जिसे पकडने का प्रयास जारी है राजाजी टीम गुलदार पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही है। फिलहाल गुलदार से आने से अभी कोई जन हानि नही हुई है।