उत्तराखंडहरिद्वार

व्यक्ति के जीवन में संस्कारों का विशेष महत्व:स्वामी शरदपुरी



शिवडेल स्कूल में किया गया विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन

हरिद्वार। शिवडेल स्कूल जगजीतपुर और बीएचईएल शाखा में हिंदू नव वर्ष विक्रम सम्वत 2080 और चैत्र नवरात्रों के अवसर पर विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन किया गया। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों की मिष्ठान और उपहार वितरित किए गए।


शिवेडल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में संस्कारों का विशेष महत्व होता है। इनका उद्देश्य शरीर मन और मस्तिष्क की शुद्धि और उनको बलवान करना है। जिससे मनुष्य समाज में अपनी भूमिका आदर्श रूप में निभा सके। उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक व्यक्ति के सोलह संस्कार होते हैं।

जिनमें से विद्यारम्भ संस्कार का बड़ा महत्त्व है। विद्यारंभ संस्कार से छोटे बच्चों में ज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न की जाती है, साथ ही उनके सामाजिक और नैतिक गुणों के लिए माँ सरस्वती से प्रार्थना की जाती है। जिससे बालक जीवन की सफलताओं के मार्ग में अग्रसर रहें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी उनके महान दायित्व के प्रति जागरूक किया जाता है।


उन्होंने बताया कि हिंदू नव वर्ष विक्रम सम्वत् 2080 एवं चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर विद्यालय में इस आयोजन के दौरान बच्चों को तिलक लगाकर उनकी जिव्हा पर मधु से ऊँ लिखकर उसका उच्चारण करवाया गया। अंत में बच्चों को मिष्ठान व उपहार भेंट स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी केशवानंद, जगजीतपुर शाखा प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल, भेल शाखा के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव, मीनाक्षी मेहता, मनीषा शर्मा, विपिन मालिक, विनीत मिश्रा एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button