हरिद्वार।अब अवैध रूप से दवा बनाने वाली कई कंपनियों को कच्चा माल नही मिलेगा जिसके चलते वो अब अवैध तरीके से दवा भी नही बना पाएंगे,दवा कंपनियों को कच्चा माल उपलब्ध कराने वाली जो कंपनियां सिडकुल क्षेत्र में है उनका बुधवार को ड्रग्स कंट्रोल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।
जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि
विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक एस.एस. भंडारी के नेतृत्व में आज सिडकुल के डेंसो चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में उन कंपनियों का सघनता से निरीक्षण किया गया जो फार्मा कंपनियों को कच्चा माल उपलब्ध कराती हैं निरीक्षण के दौरान इन कंपनियों को सख्त हिदायत दी गई कि यह कच्चा माल केवल उन कंपनियों को ही दें जो दवा बनाने के लिए अधिकृत है,और कच्चा माल देते समय हर बार उनके लाइसेंस और आधार कार्ड की कॉपी जरूर जमा कराए,
क्योंकि पिछले दिनों शिकायत मिल रही थी कि कुछ फर्जी कंपनियां भी अवैध तरीके से कच्चा माल लेकर दवा बनाने का अवैध कारोबार कर रही है,
जिन पर अंकुश लगाने का सबसे अच्छा तरीका यही था,इसके लिए ड्रग्स कंट्रोल विभाग की ओर से एक टीम का गठन भी किया गया था,इस टीम ने रुड़की,भगवानपुर आदि क्षेत्रों में निरीक्षण करने के बाद बुधवार को सिडकुल क्षेत्र में निरीक्षण किया ,
इस दौरान टीम में ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज कुमार,मानवेंद्र राणा,संजय नेगी तथा जगदीश रतूड़ी आदि शामिल रहे,