उत्तराखंडहरिद्वार

शहीद सम्मान साइकिल यात्रा हरिद्वार से रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर के लिए रवाना


हरिद्वार 2 अक्टूबर


आज सुबह गांधी जयंती के दिन देहरादून के कचहरी स्थित शहीद स्थल से शहीद सम्मान साइकिल यात्रा रवाना हुई जो हररावाला, डोईवाला ,नेपाली फार्म, रायवाला होती हुई हरिद्वार पहुंची हरिद्वार में सप्त ऋषि चुंगी,शंकराचार्य चौक, सहगल पेट्रोल पंप बायपास और सिंह द्वार में साइकिल यात्रा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया साइकिल यात्रियों को फूल माला पहनाई गई और उन पर पुष्प वर्षा की गई
शहीद सम्मान साइकिल यात्रा का आयोजन मुंबई के उत्तराखंड प्रवासियों के सामाजिक संगठन हस्तक्षेप ने किया था। यह साइकिल यात्रा 130 किलोमीटर का सफर तय करके मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे के शहीद स्थल पर पहुंचेगी जहां पर 2 अक्टूबर 1994 को उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सरकार ने उत्तराखंड आंदोलनकारियों के ऊपर गोली बरसाई थी और कई उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद हो गए थे उत्तराखंड के शहीदों की 28 वी पुण्य स्मृति के अवसर पर यह साइकिल यात्रा निकाली गई
इस अवसर पर शहीद सम्मान साइकिल यात्रा के मुख्य संयोजक और हस्तक्षेप संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केसर सिंह बिष्ट ने कहा कि यह साइकिल यात्रा रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए उत्तराखंड आंदोलनकारियों की याद में निकाली जा रही है और यह यात्रा यहीं पर समाप्त नहीं होगी बल्कि पूरे देश में जारी रहेगी और जब तक उत्तराखंड के शहीदों के सपनों का राज्य नहीं बन जाता तब तक हम साइकिल यात्रा जारी रखेंगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद 22 सालों बाद भी के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड राज्य नहीं बन पाया है जिसमें उत्तराखंड वासी और उत्तराखंड प्रवासी एक साथ रहकर राज्य के विकास के लिए कार्य कर सकें इस अवसर पर हरिद्वार में यात्रा के संयोजक राजेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि हम उत्तराखंड के शहीदों का राज्य बना कर ही दम लेंगे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी त्रिलोक चंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों को पूरा करने के लिए किसी भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिससे उत्तराखंड राज्य के लोगों की भावनाओं को ठेस लगी है
इस अवसर पर साइकिल यात्रियों का उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी त्रिलोक चंद्र भट्ट, सतीश जोशी, राजेंद्र नाथ गोस्वामी,दीपक नौटियाल, बाल कृष्ण शास्त्री , विक्रम शाह, अमित कुमार आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button