हरिद्वार। चारधाम यात्रा के तहत मंदिरों में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था को समाप्त करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऐतिहासिक निर्णय को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अच्छा कदम बताया है। उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की सराहना की है।उन्होंने कहा कि भगवान के मंदिरों में दर्शन के लिए सभी लोगों को एक समान सुविधा बनाने से पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा में सहयोग करने की अपील की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री, श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं को दर्शन करने की वीआईपी सुविधा को समाप्त कर दिया है। यात्रा में भारी संख्या में शामिल हो रहे श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने चारधाम की सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णयों को यात्री हितों में अह्म बताया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने खुशी जताई कि दो साल बाद चारधाम यात्रा विधिवत शुरू हुई हैं, इसे लेकर पूरे देशवासियों के श्रदृधालुओं में बेहद उत्साह है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि सभी धामों पर दर्शन के लिए भारी संख्या में यात्री शामिल हो रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य के साथ यात्रा में शामिल हो और यात्रा में सहयोग करें। उन्होंने चारधाम यात्रा के सहयोगियों में व्यापारियों, वाहन चालकों और आमजन से अपील की है कि वे श्रद्धालुओं से प्रेमभाव रखते हुए उनका सहयोग करें, इससे पूरे देश में अच्छा संदेश जाएगा।