हरिद्वार

महामहिम ने किया महंत रविन्द्र पुरी क्रिएशन एवं सत्या ऑन लाइन प्रोडक्शन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म “महिमा गुरु राविदास की”पोस्टर जारी

मुंबई/हरिद्वार। महाराष्ट्र राजभवन के दरबार हॉल में महंत रविन्द्र पुरी क्रिएशन एवं सत्या ऑन लाइन प्रोडक्शन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म “महिमा गुरु राविदास की”पोस्टर व प्रोमो राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्धारा फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में जारी किया गया। उन्होंने कहा कि संत रविदास को देश में उनके सन्देश “मन चंगा तो कठौती में गंगा”के लिए जाना जाता है। महामहिम ने कहा कि यदि मन काम क्रोध लोभ मोह से मुक्त रहेगा तो आपसी प्रेम व भाईचारा बना रहेगा। संत रविदास जी ने समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है। उन्होंने फिल्म निर्माता पुरुषोत्तम शर्मा के साथ पूरी टीम की प्रशंसा की। इससे पूर्व महामहिम का स्वागत पुरुषोत्तम शर्मा ने पटका बुके देकर किया।

महामहिम भगतसिंह कोश्यारी ने फिल्म निर्माता पुरुषोत्तम शर्मा, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता अविक्षित रमन, मुंबई के समाज सेवी व व्यवसायी विनीत गर्ग का पटका प्रसिद्ध फिल्म स्टार मनमोहन तिवारी, गुलशन पांडे, अनुषा शर्मा, अरमान ताहिल, सपना मदान, कोरियोग्राफर प्रवीण बारिया, फिल्म गायिका पोली घोष, कलाकार निशिकांत दीक्षित को राजभवन के कार्यक्रम में मंच पर सममानित किया गया।निर्देशक अरविंद मुम्बई के विख्यात कथा व्यास डॉक्टर राजेंद्र गुरु ने संत रविदास जी के जीवन चरित्र व पवित्र भक्ति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आज यहां विमोचित अमृत वाणी में संतो की वाणी एवम राम शब्द पर वैज्ञानिक व आध्यात्मिक व्याख्यान दिया।

निरंजनी अखाड़ा के सचिव महन्त केशव पुरी महाराज को राजयपाल द्धारा पटके व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल के ए पी आर ओ संजय बलोदी , पी आर ओ उमेश काशीकर, कमल गिलडियाल के साथ कई समाज सेवी गण्णमान्य जनो की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button