
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव फेरुपुर स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन फेरुपुर की और से कड़ी सर्दी को देखते गरीब, मजदूरो को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संतो ने कम्बल वितरित किये। जिसमे सैकड़ो गरीबो ने इसका लाभ उठाया ।
शानिवार को गांव फेरूपुर पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत दर्शन दास कोठारी निरवाण राजघाट कनखल की ओर से गरीबो व मजदूरो को कम्बल वितरण किये गये । इस अवसर पर अखाडे के संत महंत दामोदर दास कोठारी ने कहा कि गरीब मजदूर हमारे साथ रहते है उनका भी ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। सूख दुख में हमे उनकी मदद करनी चाहिये इससे ईश्वर प्रश्न होता है। कहा की गाव फेरूपुर में हर वर्ष गरीब परिवारों को कम्बल वितरण किया जाता है । उन्होंने सभी से अपील की है कि जो इस योग्य हो वह गरीबों को सहायता दे सकता है। इस मोके पर अखाड़े के महा मंडलेश्वर मुख्य अतिथि हरि चेतना चंद सहित अन्य संतो ने गरीबों को कम्बल वितरित किया। इस मौके पर श्री महंत दर्शन दास कोठारी, पंचायती उदासीन अखाड़ा फेरूपुर, मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरि चेतन आनंद महाराज, महंत दामोदर दास कोठारी कनखल, श्री केवलानंद बड़ा उदासीन अखाड़ा महतोली, ब्रह्म मुनि महतोली,
अभय नंद महाराज, महंत
जितेंद्र मुनि कोठारी शाहपुर शीतला खेड़ा, महंत मुरली दास शेरपुर उदासीन अखाड़ा,
प्रधान प्रतिनिधि अमित सैनी फेरूपुर, धर्मेंद्र चौहान, मास्टर धर्मजीत सिंह सैनी, श्यामलाल शर्मा, अनिल कुमार प्रजापति, पुरुषोत्तम सैनी, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
