श्रीबालाजी जन्मोत्सव पर रूद्राभिषेक कर कोरोना मुक्ति की कामना की:देखे वीडियो
lakshyaharidwarSend an emailApril 26, 2021Last Updated: April 26, 2021
0 0 1 minute read
हरिद्वार, 26 अप्रैल। श्री बालाजी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान घाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में रूद्राभिषेक व विशेष पूजा अर्चना की गयी। कोरोना संक्रमण के चलते नियमों का पालन करते हुए मंदिर के महंत रविपुरी महाराज के सानिध्य में सूक्ष्म रुप से रूद्राभिषेक आयोजित किया गया। महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी भक्तों से अपील की गई थी कि घर पर बैठकर ही ऑनलाइन दर्शन कर पुण्यफल की प्राप्ति करें। उन्होंने कहा कि संकट मोचन भगवान वीर हनुमान की कृपा से जल्द भारत कोरोना मुक्त होगा। इस संकट से शीघ्र मुक्ति मिले इसकी लगातार कामना की जा रही है। उन्होंने बताया कि भगवान हनुमान का रुद्राभिषेक गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। उन्होंने कहा कि बाहर निकलने से पूर्व मूंह पर मास्क की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन करें। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि संकट मोचन भगवान हनुमान के नाम का सिमरन करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। धार्मिक क्रियाकलाप व अनुष्ठान ही कष्टों को समाप्त करने का सबसे अच्छा माध्यम हैं। इस दौर में गरीब, असहाय, निर्धन व जरूरतमंदों की सेवा में भी योगदान देना चाहिए। घर पर रहकर ही संक्रमण से बचने एकमात्र तरीका है। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर अंकित पुरी, पंडित सुधांशु, पुष्पेंद्र पुष्पी शर्मा, सौरभ बंसल आदि उपस्थित रहे।