हरिद्वार

शिवालिक नगर में धूमधाम से मनाया हरियाली तीज महोत्सव,जाने पूरी खबर

काग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने दी हरियाली तीज महोत्सव की बधाई


शिवालिक रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के संगिनी क्लब के तत्वाधान में हरियाली तीज का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ शिवालिक नगर के सामुदायिक केंद्र थर्ड फेस में बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह राणा ने बताया की संस्था शिवालिक नगर की जनता के सुख दुख में सदैव भागीदार रहती है संस्था की ही महिला विंग संगिनी क्लब के नाम से कार्य करती है जिसके तत्वाधान में हरियाली तीज महोत्सव 2021 बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे नृत्य की प्रस्तुति, गायन की प्रस्तुति, मेहंदी प्रतियोगिता, बच्चों के डांस, कविताएं ,जो हरियाली तीज को एक अनूठा रूप प्रदान कर रही थी मिस तीज बनी तनु राजपूत,मेहंदी प्रतियोगिता मे मानसी, स्टीकर प्रतियोगिता मे अरष, रोप कंपटीशन मे वनया प्रथम रही।
संगनी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति कुशवाहा राणा ,उपाध्यक्ष श्रीमती विजया शर्मा,सचिव डॉ सुनीता राणा ,कोषाध्यक्ष सरिता सिंह, सह सचिव डेजी वर्मा,सह सचिव पूजा,कार्यकारी सदस्य हुमा, कार्यकारी सदस्य अदिति राजपूत, इन सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत की,कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण झूले थे जिसमें सभी महिलाओं ने झूला झूल कर सावन के गीत गाये ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष चौहान पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग,विशिष्ट अतिथि डॉ निशा बछखेति, कविता पंजवानी बीना कपूर, रचना सिंह ,रिचा टंडन आमंत्रित गेस्ट में पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर संजय पालीवाल ,कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी सिंह इंजीनियर,जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल, अशोक उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष गुलबीर सिंह ,सत्येंद्र वर्मा कमल रोहिल्ला ,श्री मनीराम बागड़ी ,कपिल रोहिल्ला प्रीतम बर्मन ,अखिलेश मिश्रा ,लाल सिंह, मोहन राणा जान मोहम्मद अंसारी,अमित तेजियांन ,उषा जी, कैलाश प्रधान,अंजू द्विवेदी,हिमांशु द्विवेदी,जगपाल सिंह,सीपी सिंह,रणवीर सिह, पी एल कपिल, पूनम कपिल, प्रवीन कपिल, कपिल रोहिल्ला आदि अपने परिवारों के साथ पहुंचे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button