बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा महापर्व
हरिद्वार।
श्री रामेश्वर महादेव मंदिर समिति मॉडल कॉलोनी रानीपुर मोड हरिद्वार द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा महापर्व लंकाधिपति रावण का 10 फीट ऊंचा पुतला जलाकर किया। साथ ही कोरोना जैसे महा राक्षस जिसने पूरे विश्व को प्रभावित कर दिया उसका भी पुतला जलाकर इस आपदा से जल्द निपटने की प्रार्थना प्रभु राम से की गई।
मार्डन कालोनी स्थित सामुदायिक केंद्र के पार्क में राम रावण का भयंकर युद्ध हुआ युद्ध के उपरांत राम की सेना ने रावण की सेना को पराजित किया वहीं प्रभु राम ने दशानन रावण के दसों सिर काटकर उनका वध किया।
राम का अभिनय आरव सहगल व रावण का अभिनय ओम ने किया जिसे सभी ने खूब सहाराया।
समिति के अध्यक्ष जीडी गुप्ता ने बताया कि कालोनी के बच्चे द्वारा विगत कई वर्षों से आपस में ही रामायण के पात्रों का पाठ कर दशहरे पर रामलीला खेलते थे। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते जहां बड़े स्तर पर रामलीला का मंचन नहीं हुआ। वही इन बच्चों की मेहनत को सभी कॉलोनी वासियों ने हाथों हाथ लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों की लगन वह मेहनत को देखकर समिति ने इस आयोजन को भव्य रूप देने का निर्णय लिया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद संजय शर्मा ने बताया कि कॉलोनी के 5 साल से 12 साल तक के बच्चे कई दिनों से राम जिला के रामायण के अलग-अलग पात्रों का अभिनय की रिहर्सल कर रहे थे। जिनका उत्साह व मनोबल बढ़ाने के लिए सभी कॉलोनी वासियों ने एकजुट होकर प्रयास किया है। समिति द्वारा सामुदायिक पार्क में 10 फीट ऊंचा रावण व मेघनाथ का पुतला दहन कर कार्यक्रम को भव्यता दी गई। लक्ष्मण का अभिनय लक्की, सीता का अभिनय नन्दनी, हनुमान का अभिनय इशू व रुद्राक्ष शर्मा,कुमकर्ण उत्कर्ष,स्मृति और शुभांगी के आलावा कृष्णा शर्मा,मोहित ,कराव, रूबल आदि कई बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। भारती सहगल व कुमारी स्तुति शर्मा के निर्देशन में सभी बच्चों ने सुंदर अभिनय किया। आयोजन में धीरज शर्मा, राजन सहगल, अमित शर्मा, पंडित मनोज शास्त्री, एससी गोयल, जीडी मित्तल, राकेश प्रकाश ,एमएम गुप्ता,तन्नू उनियाल,अमन दीप, कार्तिक शर्मा,बंटी, रेखा सिंह,सरिता गिरी आदि का मुख्य सहयोग रहा। बच्चों का मेकपक व ड्रेस धीरू शर्मा व मानसी शर्मा द्वारा किया गया।