जीवन के विभिन्न रंगों को अभिव्यक्त करते हैं पर्व:शशि अग्रवाल:देखे वीडियो
श्री वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने किया प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार, 5 नवंबर। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र की महिला विंग की ओर से मेहंदी, गीत संगीत, फैन्सी ड्रैस व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बृहष्पतिवार को मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन से जुड़ी महिलाओं ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मनाए जाने वाले विभिन्न पर्व जीवन के विभिन्न रंगों को अभिव्यक्त करते हैं। एक दिन पूर्व मनाया गया करवा चैथ जीवन के आनन्द उत्सव का पर्व है। हिंदू शास्त्रों और रीति-रिवाजों के अनुसार पति की लंबी आयु और अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मनाए जाने वाला करवा चैथ का त्यौहार आपसी प्रेम और विश्वास का पर्व है। पर्व मनाने के साथ जीवन में विचार, वाणी और कर्म की पवित्रता और शुद्धता भी होना नितंात आवश्यक है। व्रत करने और त्योहार मनाने से घर और चित्त की शुद्धि होती है। अध्यक्ष रीतू तायल ने कहा कि भारत विविधताओं से परिपूर्ण देश है, विविधताओं में एकता ही देश की प्रमुख विशेषता है और यही संस्कृति भारत की स्वर्णिम गरिमा को आधार प्रदान करती है। भारतीय संस्कृति में मनाए जाने वाले विभिन्न पर्व इस विशेषता को गरिमा प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को अहोई अष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को परिपूर्णता प्रदान करने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। घर परिवार की जिम्मेदारी संभालने के साथ परिवार की मंगल कामना के लिए महिलाएं कई व्रतों का पालन करती है। महिलाएं जहां पति की लंबी आयु के लिए करवा चैथ का व्रत करती हैं। वहीं संतान की दीघार्यू व तरक्की की कामना के साथ अहोई अष्टमी का व्रत भी करती हैं। हिंदू संस्कृति की व्रत परंपरांएं पूरी दुनिया को प्रभावित करती हैं। महामंत्री पिंकी अग्रवाल व विनती जैन ने कहा कि पर्व और त्योहार आपसी मतभेदों को मिटाने का और आपस में प्रेम के संचार का सबसे श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष करवा चैथ व्रत संपन्न होने के बाद श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र की महिला विंग द्वारा गीत संगीत से परिपूर्ण मेहंदी, फैन्सी ड्रेस व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रतिभाग करने वाली प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। महामंत्री पिंकी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार आयोजित किया गया। प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरूस्कृत करन के साथ सभी महिलाओं को दीपावाली गिफ्ट भी वितरित किए गए। अतिथी अंजलि महेश्वरी, आरती मोदी व रानी अग्रवाल ने प्रतियोगिता की सभी विजेताओं को उपहार वितरित किए। इस अवसर पर कंचन अग्रवाल, आरती अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, मोहिता अग्रवाल, अमीता जैन, रंगोली, पूनम मंगल, मीनू सिंघल, सोनिया अग्रवाल, पूजा जैन, रूपाली मित्तल, पदमा गुप्ता, संगीता गर्ग, शालिनी गर्ग, कामिनी कंसल, तनु गोयल, मुक्ता अग्रवाल, हिमानी अग्रवाल, अर्पणा गोयल, सीमा गुप्ता, रेखा जैन, पंखीला अग्रवाल, अंजू बंसल, सपना गर्ग आदि प्रमुखा रूप से मौजूद रही।