अखाड़े के ईष्ट देवता भगवान श्री कार्तिकेय की पूजा हरिद्वार: श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा में बुधवार से कुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर अखाड़े के ईष्ट देवता भगवान श्री कार्तिकेय की पूजा अर्चना करने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अखाड़े ने अपने यहां कुंभ प्रारंभ कर दिया है। बुधवार को इसका शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अभी कुंभ का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। इसके लिए दो जनवरी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की इलाहाबाद में बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री से अखाड़ा परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा। श्रीमहंत राम रतन गिरी महाराज ने कहा कि संतों का जीवन सेवा के लिए समर्पित होता है। कुंभ मेले को लेकर सरकार से संत मिलेंगे। फिलहाल श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा में महाकुंभ मेले का आगाज कर दिया गया है। इस अवसर पर महंत राधे गिरि महाराज, महंत नरेश गिरि, महंत लखन गिरि, महंत गंगा गिरि महाराज, महंत नीलकंठ महाराज, महंत राकेश, महंत बलवीर पुरी महाराज, स्वामी आलोक गिरि महाराज, महंत रविपुरी महाराज आदि उपस्थित थे।