पूर्व मुख्यमंत्री सहित तीन सौ कांग्रेसियों पर हुआ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। सूबे में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सिडकुल में निकाली गई रोजगार यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हरिद्वार पुलिस ने शिकंजा कसा है। एसओ सिडकुल की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस विधायक ममता राकेश समेत 6 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेसियों ने सिडकुल क्षेत्र में रोजगार यात्रा निकालकर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे ।रोजगार यात्रा के समाप्त होने के बाद सिडकुल पुलिस हरकत में आई। शनिवार देर शाम एसओ सिडकुल लखपत सिंह बुटोला की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भगवानपुर विधानसभा सीट से विधायक ममता राकेश, पूर्व राज्य मंत्री किरण पाल वाल्मीकि, पूर्व जिलाध्यक्ष फुरकान अहमद, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर चौहान के खिलाफ सरकारी गाइडलाइन का पालन न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसओ सिडकुल ने बताया कि रोजगार यात्रा के दौरान ना तो शारीरिक दूरी का पालन किया गया था। ना ही कई लोगों ने मास्क लगाया हुआ था ।सरकार की गाइडलाइन के तहत ही इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार।रोजगार यात्रा के दौरान अपने निजी अंग रक्षकों को लेकर पहुंचे कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुमित चौधरी भी कानूनी दांव पेंच में फंस गए हैं। सिडकुल पुलिस ने सुमित चौधरी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा लाइसेंसी असलहों का प्रदर्शन करने के आरोप में उनके निजी अंगरक्षक ओ के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।पुलिस के मुकदमा दर्ज करने से एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं ।अब पुलिस उनके निजी अंग रक्षकों की जानकारी जुटाकर उनके लाइसेंस के निरस्तीकरण की तैयारी भी कर रही है।