मुख्यमंत्री ने इस शासनादेश को रद्द कर समस्त गंगा भक्तों की आस्था का सम्मान किया है:प्रदीप झा
मां गंगा करोड़ों हिन्दुओ की आस्था का केंद्र हैं:तन्मय वशिष्ठ
हरिद्वार।श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के पदाधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों ने स्केप चैनल शासनादेश रदद् होने की खुशी में माँ गंगा का दुग्धाभिषेक किया ओर मिठाई बांटकर एवं आतिशबाज़ी कर खुशी जाहिर की।
गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि सरकार से हमारी निरंतर इस शासनादेश के संबंध में वार्ता चल रही थी।
आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने इस शासनादेश को रद्द कर समस्त गंगा भक्तों की आस्था का सम्मान किया है।
महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मां गंगा करोड़ों हिन्दुओ की आस्था का केंद्र हैं ।पूर्ववर्ती सरकार ने जो काला शासनादेश जारी किया था आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उसे निरस्त कर करोड़ों गंगा भक्तों की भावनाओ का सम्मान किया है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गंगा सभा के उपाध्यक्ष जितेंद्र विद्याकुल, कोशाध्यक्ष यतीन्द्र सीखोला, स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी, आय व्यय निरीक्षक मधुर मोहन सरायवाले,
समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम, दलपति मनोज झा,घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, कोषाध्यक्ष यतीन्द्र सिखौला,सचिव आशीष मारवाड़ी, शैलेश गौतम,अवधेश पटुवर ,अमित शास्त्री,वैभव विद्याकुल, उज्ज्वल पंडित, विकास प्रधान,नवनीत चाकलान, रचित कीर्तिपाल,शिवांश दिनानाथ के आदि उपस्थित रहे