शांतिकुंज में लौहपुरुष की जन्म जयंती पर एकता रैली
हरिद्वार 31 अक्टूबर।
लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 145 वीं जन्म जयंती पर पूरे देश में जहाँ हर्ष और उल्लास का माहौल है, वहीं गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज के अंतेवासियों ने लौहपुरुष की कर्तृत्व को याद करते हुए एकता रैली निकाली।
यह रैली युगऋषि की पावन समाधि से प्रारंभ होकर सप्तऋषि क्षेत्र होते हुए वापस शांतिकुंज लौट आई। इस रैली में शांतिकुंज के पाँच सौ से अधिक पीतवस्त्रधारी भाई-बहिनों ने सरदार पटेल के विभिन्न देश को एकता में पिरोने वाले आदर्श नारों, गीतों के साथ शंख, खंजरी, ढपली, मंजिरा के साथ अलख जगाई।
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि देश को आजादी दिलाने एवं ५६२ छोटी-बड़ी देशी रिसायतों के बीच एकता के मंत्र देने वाले लौहपुरुष के जीवन से प्रत्येक लोकसेवियों को सीख लेनी चाहिए। जहाँ आज परिवार में बिखराव देखने को मिलता है, वहीं देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री ने विभिन्न धर्मावलंबियों को आपस में जोड़ने का एक महान कार्य किया। हमें भी संघशक्ति के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। वहीं महान् स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने युग निर्माण योजना को एक परिवार के रूप में संगठित कर विभिन्न सकारात्मक योजनाओं को मूर्तरूप दिया।
रैली में नरेन्द्र ठाकुर, पूर्व एसपी अजय त्रिपाठी, प्रो.वीपी त्रिपाठी, राजकुमार वैष्णव, नागमणि शर्मा, संतोष सिंह, बालरूप शर्मा, रामकृष्ण यादव आदि के अलावा बड़ी संख्या में अंतेवासी भाई-बहिन शामिल रहे।