
हरिद्वार। निजी स्कूल एक शिक्षिका के बेटे ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग से भेल क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग करने वाले लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।

रानीपुर कोतवाली के भेल सेक्टर दो स्थित रहने वाली एक निजी स्कूल की शिक्षिका के बेटे वेद विख्यात भाटी ने शनिवार की रात परिवार में कोई बातचीत हो जाने पर घर से बाहर आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग शुरू कर दी

हवाई फायरिंग होने की घटना से क्षेत्र में रहने वाले लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई फायरिंग की सूचना पर रानीपुर कोतवाली से पुलिस ने पहुंचकर फायरिंग करने वाले मकान पर पूछताछ की एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया शिक्षिका के बेटे ने पारिवारिक वजह से नाराज होकर घर के बाहर अपने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग की थी फायरिंग करने वाले आरोपित के विरुद्ध कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया लाइसेंसी हथियार को कब्जे में ले लिया है जिसकी लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी को भेजा जाएगा