यात्री ने किया हंगामा तो दूसरे स्टेशन पर रुकवाई ट्रेन
हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की ट्रेन छूटने के बाद स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। हंगामे पर रेलवे अधिकारियों ने रुड़की स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया। जिसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रियों को रुड़की तक भिजवाया।
मंगलवार की श्याम 5:30 बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लोकमान्य तिलक ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। ट्रेन के रवाना होने के बाद करीब 60 यात्री स्टेशन पर पहुंचे। जब यहां से ट्रेन के रवाना होने की जानकारी यात्रियों को मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों ने उन्हें समझाया है कि ट्रेन का समय अब बदल गया है। इसलिए एक घंटे पहले ट्रेन रवाना हो गई। लेकिन यात्री नहीं माने। यात्रियों का कहना था कि जब ट्रेन का समय 6:30 का है तो समय बदलने का नोटिफिकेशन उन्हें रेलवे की ओर से मिलना चाहिए था। लेकिन इस तरह का कोई भी मैसेज उन्हें नहीं मिल पाया। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन रुड़की पहुंचने से पहले ही वायरलैस कर दिया। इसके बाद ट्रेन रुड़की रोक दी गई। इधर से यात्रियों को पीछे से आ रही नई दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़की तक भिजवाया। दूसरी ट्रेन में बैठने के बाद ही यात्रियों का गुस्सा शांत हो पाया।