श्रीपंचायती अखाडा बड़ा उदासीन शाखा ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए
हरिद्वार/पथरी। गांव बादशाहपुर में श्रीपंचायती अखाडा बड़ा उदासीन शाखा में आयोजित कार्यक्रम में आये अतिथियों ने जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि समय-समय पर गरीबों की सहायता के लिए ऐसे कार्य होते रहने चाहिए।
प्रत्येक वर्ष श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की सभी शाखाओं की ओर से जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए जाते है। इस दौरान महंत दामोदर दास ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए एक सराहनीय कार्य किया जाता है। यह एक प्रशंसनीय कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंहत दुर्गादास व संचालन मंहत कमलदास ने की। कार्यक्रम में मंहत दामोदर दास, महंत निरंजनदास कोठारी, जयेन्द्र मुनि कोठारी, महंत दुर्गादास, महंत, महंत दर्शनदास, महंत निर्मलदास, महंत ब्रहमदास, महंत प्रेमदास, महंत हरिचेतनानंद, महंत कमलदास, हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद व ग्राम प्रधान जाफिर अली आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक मंहत निरंजनदास कोठारी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार जताया है। कार्यक्रम में बादशाहपुर के अलावा नसीरपुर कलां, शेरपुर, भट्टीपुर, नई कुंडी, भुवापुर चमरावल, धारीवाला, हरसीवाला, टिकौला समेत कई गांवों के जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।