कारोबार

नगर निगम प्रशासन के खिलाफ ज्वालापुर के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन:देखे वीडियो

हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा के नेतृत्व में बाजारों व वार्डों में पिछले 5-6 दिन से कूड़ा न उठाये जाने के विरोध में स्थानीय व्यापारियों के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नगर निगम के विरुद्ध नारेबाजी की व उचित सफाई व्यवस्था की मांग की।
अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि नगर निगम ने जब से KRL कम्पनी को सफाई व्यवस्था का ठेका दिया है, पूरे शहर की सफाई व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है, मुख्य बाज़ारों से लगे बाज़ारों व वार्ड, मोहल्ले आदि में 8-8 दिन कूड़ा पड़ा सड़ता रहता है, डेंगू, कोरोना महामारी अपने चरम पर है, एक ओर सरकार व प्रशासन द्वारा डेंगू व कोरोना रोकथाम के अनेक प्रयास किये जा रहे हैं उधर निगम द्वारा KRL को मोटा भुगतान करके भी सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गयी है सभी व्यापारी निगम से अनुबंधित KRL कम्पनी को प्रतिमाह 100/- का भुगतान कर रहे है, उसके बाद भी सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। नगर निगम आपसी राजनीति से ही ऊपर नहीं उबर पाता जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। निगम घरों से अलग व व्यापारियों से अलग सारे tax वसूल रहा है, सारे tax देकर भी आम आदमी अपने को ठगा सा महसूस करता है।
कुम्भ मेला आ गया है, एक तरफ अभी भी जगह जगह वार्डों व बाज़ारों सड़के टूटी पड़ी है उसपर जगह जगह कूड़े के बड़े बड़े ढेर, व्यापारी व आम आदमी करें तो क्या करें, पहले ही कोरोना के संकटकाल में व्यापारी बिल्कुल सडक पर आ गए है, उसपर शहर की बदहाल स्थिति।
अगर तत्काल निगम द्वारा सफाई व्यवस्था पूर्व की भांति अपने हाथ मे न ली गयी और सफाई व्यवस्था सही न की गयी तो मजबूर होकर व्यापारियों को सडको पर उतरकर बदहाल व्यवस्था के विरुद्ध आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।
आज के प्रदर्शन में ओम प्रकाश पाहवा, राजीव चौहान,गौरव गोयल,ओम प्रकाश विरमानी,गौरव गोयल, सुमित अग्रवाल,अमित शर्मा, अनूप वर्मा, अंकित अग्रवाल, जावेद,गौरव जैसिंह सचिन वर्मा, अमित गुप्ता, मगन बंसल, मुकेश सैनी,अंकित गुप्ता, सुशील जगता, रवि,अनिरुद्र मिश्रा, आशीष गुप्ता, अशोक कंसल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button