12वीं में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को नकद पुरूस्कार से सम्मानित किया
हरिद्वार, 5 नवंबर। कनखल सतीकुण्ड स्थित महिला विद्यालय, महिला महाविद्यालय, एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा शकुन्ता शास्त्री स्मारक महिला इंटर कालेज के स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
एमसीएस बाल विद्यापीठ प्रांगण में आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर यज्ञ का आयोजन भी किया गया। वैदिक साहित्य विद्वान प्रोफेसर मनु देव ने यज्ञ संपन्न कराया। कार्यक्रम के दौरान 12वीं की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों अनुराग शर्मा, प्रांशु जस्सल, शुभम त्रिपाठी, संजय खंडूजा व पारस कुमार को 10-10 हजार रूपए नकद पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रख्यात शिद्वााविद व विद्यालय की प्रबंधक वीणा शास्त्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है।
आज के छात्र ही आगे चलकर देश के कर्णधार बनेंगे और देश को तरक्की के मार्ग पर अग्रसर करने में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। छात्राओं में आज के परिवेश को अपनी बौद्धिक क्षमताओं से आंकलन करना चाहिए।
समाज में घट रही घटनाओं पर चिंतन मनन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं शिक्षित होंगी तो परिवार व समाज को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज से बुराईयों को समाप्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। विद्यालय छात्र छात्राओं के उत्तम चरित्र बनाने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था ने देश व समाज को अनेक प्रखर विद्वान दिए हैं। जो कि संस्था के लिए गौरव की बात है। सभी छात्रों को अपने पूववर्ती छात्र छात्राओं का अनुसरण करना चाहिए। प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने बताया कि इस वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के 34 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। जिनमें से चालीस फीसदी विद्यार्थियों ने 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। जिनमें से पांच छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थीयों को समय का मूल्यांकन करते हुए अपनी शिक्षा पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चरित्रवान छात्र छात्राएं ही समाज व देश का नाम रोशन करते हैं। संस्था के कार्यकारी ट्रस्टी अशोक शास्त्री ने सभी अतिथीयों का स्वगात करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारों को सार्थक करने के लिए बालिकाओं को भी शिक्षा व तरक्की के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए समाज को आगे आना होगा। उन्होंने पुरूस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एकाग्रता व कड़ी मेहनत से जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तम चरित्र ही छात्र छात्राओं के जीवन में बदलाव लाता है। शिक्षा जीवन के अंधियारे को दूर करने का सबसे अच्छा माध्यम है। इस अवसर पर ट्रस्टी डा.नलिनी कुमार, महिला विद्यालय की प्राचार्य डा.शशि प्रभा तोमर, महिला विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि प्रभा वर्मा, डा.अल्पना शर्मा, मीनाक्षी गुप्ता, विनीत अग्रवाल, ऋतु सिंह, राखी राणा, शिवानी जोशी, सुमन तनेजा, राहुल कश्यप, रूचि गुप्ता, टीना शर्मा, दीपा पुनिया, योगिता दीवान, अरूण कुमार, शिवानी गौड़, इन्द्रेश गौड़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।