रामलीला रंगमंच के माध्यम से राम सुग्रीव मित्रता के दृश्य को खूब सराहा

हरिद्वार।रामलीला रंगमंच मायापुर राम सुग्रीव मित्रता ,बाली वध की लीला का मंचन किया गया श्री राम के स्वरूप प्रकाश शर्मा सीता माता के स्वरूप में आकाश शर्मा एवं लक्ष्मण जी के रूप में नीरज चौहान ने अभिनय किया और वीर बजरंगी के रूप में रंगमंच के मंत्री गौरव कालरा ने और सुग्रीव के रूप में मुस्लिम पात्र शाहिद ,बाली के रूप में दीपक सीनू ने सुंदर अदाकारी की छाप छोड़ी मायापुर रामलीला रंगमंच के माध्यम से राम सुग्रीव मित्रता के दृश्य को खूब सराहा गया तथा दोनों कलाकारों के सुंदर अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर श्री रामलीला रंगमंच मायापुर के मुख्य संयोजक श्री भोला शर्मा ने सभी राम भक्तों से हनुमान चालीसा के मंचन के दौरान खड़े हो कर भक्तिभावना का परिचय देने की अपील की सभी रामभक्तों ने इसमें भरपूर सहयोग दिया संयोजक भोला शर्मा जी ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन एवं शासन के द्वारा दिशानिर्देशों को पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय एवं सुंदर कार्य है और सभी राम भक्तों का इस कार्य में पूर्ण रुप से सहयोग मिल रहा है इस अवसर पर सुभाष चंद पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेन्द्र भट्ट भी रामलीला रंगमंच पर उपस्थित रहे जिनका रामलीला के अध्यक्ष पवन अग्रवाल संयोजक भोला शर्मा डायरेक्टर समीर शर्मा,अमित बौरी मंच संचालक राजू मनोचा संरक्षक सुभाष गुप्ता जितेंद्र चौरसिया गौरव कालड़ा ,अशोक गौतम, कमल अग्रवाल ,मुकेश कुच्छल, मुकेश मनोचा आदि ने दोनों अतिथियों का राम नाम का पटका और श्री राम नाम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । जय श्री राम।