मानसिक संतुलन खो चुके गौवंश ने किया लोगों को घायल
(हिमांशु सरीन) हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की सड़कों पर उस समय अफरातफरी मच गई जब खड़खड़ी क्षेत्र में अपना मानसिक संतुलन खो चुके एक गौवंश ने आने जाने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। हाल के दिनों में नगर निगम के द्वारा प्रचार भी करवाया गया था की सभी क्षेत्रवासी अपने पशुओं को सड़क पर घूमने से रोके अन्यथा पशु मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जहां एक ओर पशु पालकों पर इसका कोई असर नही पड़ा। वही नगर निगम भी विषय को लेकर बेचिन्त बैठा है। मौके पर निर्माण कार्य भी चल रहा है, हालांकि कोई बड़ी घटना नही हुई है। सूचना पर मौके पर पहुचे स्थानीय पार्षद महावीर वशिष्ठ ने नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी लेकिन घंटों बाद भी निगम की कोई व्यवस्था मौके पर नही पहुची। इस विषय पर जब हरिद्वार के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी योगेश भारद्वाज से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके विभाग द्वारा केवल पशुओं का इलाज मात्र ही किया जा सकता है मामला नगर निगम से संबंधित है। स्थानीय युवा प्रदीप बहोत के अनुसार नगर निगम के अधिकारी पालतू पशुओं को पकड़कर उनके मालिकों पर जुर्माना लगाने से नही चूकते लेकिन दूसरी ओर आवारा पशुओं की व्यवस्था और उन्हें पकड़ने में मामले को लेकर विभाग जरा भी गंभीर नही है। उन्होंने सरकार और विभाग को इसपर गंभीरता दिखाने की मांग की।