हरिद्वार में आधार कार्ड बनाने व संशोधन प्रक्रिया हुई शुरू
— प्रेमनगर आश्रम के सामने, मॉडल कॉलोनी में 100 कार्ड प्रतिदिन किये जायेंगे अपडेट
हरिद्वार।दीपक नाथ गोस्वामी
शहर में नए आधार कार्ड बनाने और पुरानों में संशोधन की प्रक्रिया कराने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इससे अब उपभोक्ताओं को बैंकों या डाकघरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा।
हरिद्वार जिले में नए आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक या डाकघर में जाना पड़ रहा था। बैंकों में एक से दो महीने तक का समय दे दिया जाता था। इससे लोगों के आधार कार्ड से काम बाधित हो रहे थे। लेकिन अब हरिद्वार में आधार कार्ड नया बनवाना हो या पुराने में कोई संशोधन करना होगा तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही नंबर लगवाना पड़ेगा। रानीपुर मोड पर मॉडल कॉलोनी में श्री पिनाकी ग्रुप ने काम शुरू कर दिया है। एस पी जी संचालक सुमित तिवारी ने बताया कि आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने का शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय प्रेमनगर आश्रम के सामने जगत होटल के सामने वाले वाली गली में संचालित है।
जहाँ पर टोकन के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से कोविड 19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 100 लोगों के प्रतिदिन संशोधन का टारगेट रखा गया है। जोकि सिर्फ 10 दिन तक ही चलाया जाएगा। यदि आवश्यता ज्यादा दिखाई पड़ेगी तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।