हरिद्वार वैश्य समाज के अध्यक्ष श्रवण महामंत्री सुयश कोषाध्यक्ष बने अनिल
हरिद्वार।हरिद्वार पंचपुरी की वैश्य इकाइयों में सबसे महत्वपूर्ण संस्था हरिद्वार वैश्य समाज रजि० हरिद्वार का चुनाव आज राम घाट स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर हरिद्वार में संपन्न हुआ
अध्यक्ष पद पर श्रवण गुप्ता ….
महामंत्री पद पर सुयश अग्रवाल….. कोषाध्यक्ष पद पर अनिल गुप्ता मालावाले…..
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राकेश गोयल..
सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से आगामी त्रिवार्षिक कार्यकाल के लिए दोबारा से चुने गए।
संस्था की पूरी कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा एकमत से पूरे उत्साह के साथ अपने पुराने तीनों पदाधिकारियों पर विश्वास प्रकट किया । वरिष्ठ कार्य समिति के सदस्य अरुण अग्रवाल ने कहा संस्था के पदाधिकारियों द्वारा जिस प्रकार से पूरे मनोयोग से मेहनत व लगन से इन 3 वर्षों में कार्य किया गया है वह वास्तव में सराहनीय है कार्यसमिति सदस्य आशुतोष मित्तल ने कहा कि हमारी संस्था के पदाधिकारियों की मेहनत का ही परिणाम है कि आज समाज को एकजुट करने में ,समाज के हर वर्ग को जोड़ने में काफी हद तक हमने सफलता प्राप्त की है। निशुल्क मेडिकल कैंप ,समाज की आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं के विवाह में सहयोग, तथा संस्था द्वारा निरंतर चलाए जा रहे निशुल्क वैवाहिक परिचय ग्रुप “संबंधों का आंगन”से समाज को काफी सुविधा मिली है और कई वैवाहिक संबंध इस वर्ष ग्रुप के माध्यम से हुए हैं विश्व स्तरीय “अग्रलीला” जैसा विराट कार्यक्रम भी संस्था द्वारा इस वर्ष किया गया है जिसने हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड में संस्था का नाम रोशन किया है। इसके लिए हमारे सभी पदाधिकारी वास्तव में बधाई के पात्र हैं। महामंत्री सुयश अग्रवाल ने कहा कि इन 3 वर्षों में सभी कार्यसमिति सदस्यों ने जिस प्रकार से सहयोग कर कार्य किया है क्योंकि कोई भी कार्य बिना टीमवर्क के संभव नहीं होता हमें सभी का साथ सभी का सहयोग मिला तभी हम संस्था के कार्यों को आगे बढ़ा पाए। कार्यसमिति सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि अगले वर्ष में संस्था का अपना एक भवन हो इस दिशा में हम सभी को मिलकर अब प्रयास करना है।
कार्यसमिति सदस्यों में लाला मदन लाल अग्रवाल जयराज गोयल प्रदीप गोयल बृजवासी अरुण अग्रवाल आशुतोष मित्तल अनुज गोयल राघव मित्तल प्रशांत मेहता जय भगवान गर्ग अरुण गर्ग अशोक गर्ग प्रोअनिल गुप्ता रामदास जैन विजय बंसल रविकांत अग्रवाल ,शुभम अग्रवाल सतीश गुप्ता महेश दास अग्रवाल ,प्रभु दयाल अग्रवाल ,नीरज मित्तल, राजकुमार गुप्ता ,अनिल गुप्ता ,साहिल मोदी , आदि कार्य समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।