वेतन न मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने धरना दिया
दिनेश शर्मा
हरिद्वार। पांच माह से वेतन न मिलने के साथ ही कई मांगों को लेकर हरिद्वार रोडवेज के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर एक दिवसीय धरना दिया। जल्द सभी मांगों का निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने प्रांतीय आह्वान पर हरिद्वार बस अड्डे पर धरना दिया। शाखा अध्यक्ष जल सिंह ने कहा कि पांच माह से वेतन न मिलने से सभी कर्मचारी भारी परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेतन के वेतन समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया गया है ल। मंत्री दीपचंद ने कहा कि जल्द से जल्द रोडवेज कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। मांगों को लेकर अगर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो रोडवेज कर्मी उग्र आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होंगे। 28 अक्टूबर से अनिश्चितकाल कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ जाएंगे। धरना देने वालों में सौराज सिंह, रफल सिंह, मोहर सिंह, संदीप कुमार, जवाहर सिंह, राजपाल सिंह, आरबी चतुर्वेदी, विकास कुमार, देवेंद्र बिष्ट आदि शामिल रहे।