
हरिद्वार।संदीप शर्मा
हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना के उपरांत रिबन काटकर राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार रेंज का गेट पर्यटकों के लिए खोला। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा की पार्क का गेट के खुलने के बाद पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की पाबंदियों में ढील के बाद इस वर्ष ज्यादा पर्यटक आने की उम्मीद है और वह स्वच्छ वातावरण व स्वच्छ ऑक्सीजन का आनंद ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व में मनोहारी प्राकृतिक दृश्यों के साथ विभिन्न प्रजाति के जंगली जानवर मौजूद हैं। पार्क में सफारी के दौर पर्यटक हाथी ,शेर ,हिरण ,तेंदुआ गीदड़, भेड़िया आदि जंगली पशुओं के साथ कई प्रजातियों के पक्षियों के दीदार कर सकेंगे। पंडित त्रिलोचन शास्त्री व आशीष मारवाड़ी ने विधिवत रूप से पूजन करवाया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अंशुल शर्मा, अभिनव, अभिषेक एवं वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
