उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

गोली मारकर हत्या करने सम्बन्धित प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने 05 दिनों के भीतर किया सफल अनावरण

पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई वारदात में शामिल 10,000/-रुपए के इनामी को पिता सहित दबोचा

पुलिस टीम ने पिता-पुत्र से घटना में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा व 32 बोर तमंचा मय 02 अदद खोखा कारतूस व मोटर साइकिल भी की बरामद

एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया घटनाक्रम का खुलासा, पुलिस टीम के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा

थाना खानपुर

थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 06-01-2023 को अभियुक्तों द्वारा ग्राम प्रह्लादपुर निवासी सोहनवीर उर्फ सोमवीर की गोली मारकर हत्या सम्बन्धित प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने घटना में शामिल ग्राम प्रह्लादपुर निवासी 10,000/- रुपए का इनामी अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र सनत कुमार व सनत कुमार पुत्र कंवरपाल को घटना में प्रयुक्त 02 तमंचे, 02 खोखा कारतूस व मोटर साइकिल सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की।

उक्त गोलीकांड की सूचना मिलने पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे तथा घटनास्थल का मुआयना करने के पश्चात खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। मृतक के भाई प्रीतम सिंह द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना खानपुर में मु0अ0सं0 04/23 धारा 302,120 बी0 भादवि0 दर्ज किया गया था।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा मुकदमें में नामजद अभियुक्त सुमित कुमार पर 10000/- रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आपसी समन्वय बनाकर कड़ी मेहनत के साथ लगातार संभावित जगहों पर दबिश देकर तकनीकी मदद एवं सुत्रों से जानकारी संकलित कर दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया।

बरामद सामग्री-
1-घटना मे प्रयुक्त मो0सा0UK08AK 5034
2-अदद देशी तमंचा 32 बोर मय एक खोखा कारतूस 32 बोर
3-1 तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा कारतूस 315 बोर

पुलिस टीम-
1-CO लक्सर विवेक कुमार
2-SHO लक्सर अमरजीत सिंह, 3-SO खानपुर रविन्द्र कुमार, 4-SI नवीन चौहान, 5-SI –रविन्द्र जोशी, 6-SI कल्पना शर्मा, 7-का0 135 अरविन्द, 8-का0 491 सुखविन्दर, 9-का.चा. जयपाल, 10-का0 381 सुधीर कुमार 11-कानि0 1438 सुनील कुमार

CIU टीम-
1-ASI अहसान अली, 2-कानि0 कपिल, 3-कानि0 महिपाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button