अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार

श्रीमहंत रविंद्रपुरी के अखाड़ा परिषद अध्यक्ष बनने से मनसा देवी मंदिर में मनाया जश्न

ढ़ोल नगाड़ो के साथ मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार, जमकर झूमे मंदिर के कर्मचारी और श्रद्धालु

श्रीमहंत रविंद्रपुरी के अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनने से हर व्यक्ति में है उल्लास : अनिल शर्मा

हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनने से हर तरफ उत्साह दिखाई दे रहा है। माँ मनसा देवी मंदिर में ट्रस्टी व पुजारियों ने पूजन कर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की दीर्घायु और उनकी और ज्यादा सफलता की कामना की। मंदिर परिसर में ढ़ोल नगाड़ो के साथ झूमकर जमकर जश्न मनाया गया।


मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, बिंदु गिरी, राज गिरी के नेतृत्व में मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इससे पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना की। ट्रस्टी अनिल शर्मा ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनने से मंदिर के समस्त पुजारी और कर्मचारियों के साथ ही यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज हमेशा समाज सेवा को समर्पित रहते हैं। उनके अध्यक्ष बनने से अखाड़ा परिषद को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। वह अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही निष्ठा के साथ निभाते हैं। अब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन भी बखूबी निभाते हुए अखाड़ा परिषद को आगे ले जाने का कार्य करेंगे।

ट्रस्टी बिंदु गिरी एवं ट्रस्टी राज गिरी ने संयुक्त रूप से कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज हर समय समाजसेवा के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कोरोना काल में बहुत ही निष्ठा के साथ देश और राज्य सरकार की सहायता करने के साथ ही जनता की भी जी जान से सेवा की है। जश्न मनाने वालों में पुजारी सुरेश तिवारी, बद्री प्रसाद मिश्रा, द्वारका प्रसाद मिश्रा, हेमलाल दुबे, विनय तिवारी, गुल्लू गिरी, पवन गिरी, राम भवन, हीरालाल, अमर उपाध्याय, गुड्डू तिवारी, मुन्ना पंडित, अमरनाथ मिश्रा, सचिन अग्रवाल, धीरज गिरी, दीप दुबे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button