
बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे मदन कौशिक : श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। नगर विधायक और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने उन्हें साधुवाद देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है।
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि शहरी विकास मंत्री पद पर रहते हुए मदन कौशिक ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया है। शहर और प्रदेश के लिए भी मदन कौशिक कार्य कराने में निरंतर तत्पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी को मदन कौशिक बखूबी निभाएंगे। मनसा मैया की कृपा से मदन कौशिक बेहतर कार्य करेंगे। श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि आशा है कि भव्य और दिव्य कुंभ मेला संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।