
हरिद्वार – हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने रिजर्व बैंक की अधिकारी बनकर ठगी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। पिछले साल महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर ज्वालापुर क्षेत्र के कारोबारी से 7 लाख रुपए की ठगी की थी। ठगों ने कारोबारी को उसके मकान में एसबीआई की ब्रांच खुलवाने का झांसा देकर उससे पैसे ठगे थे। पीड़ित कारोबारी ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली से श्वेता नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। श्वेता ने पीड़ित से आरबीआई अफसर बनकर मुलाकात की थी और एसबीआई की ब्रांच खुलवाने का झांसा दिया था।
सीओ सिटी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में आरबीआई के अधिकारी बनकर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पूर्व में भी एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। एक आरोपी ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है बाकी अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।