कोर्ट में पेशी से पूर्व मेडिकल परीक्षण के दौरान पुलिस कर्मी को धक्का देकर हुआ था फरार
घर से चोरी के आरोप में वादी ने बाइक समेत किया था पुलिस के सुपुर्द
मामले में लापरवाही पर एसएसपी ने बैठाई जांच
यह काफी गंभीर घटना है प्रकरण में जांच बैठाई गई है दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी :एसएसपी
Haridwar news कोतवाली लक्सर में पंजीकृत एफ.आई.आर संख्या 643/23 धारा 380, 411, 454 आईपीसी में आज दिन में अभियुक्त रंजीत को कोर्ट पेशी से पहले मेडिकल परीक्षण करवाए जाने के उपरांत सरकारी अस्पताल कैंपस से पानी पीने का बहाना बनाकर हेड कॉन्स्टेबल खजान को धक्का देकर फरार हो गया।
जिस पर हेड कांस्टेबल की तहरीर पर अभियुक्त रंजीत उपरोक्त के विरुद्ध धारा 223 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अचानक हुई घटना से मचे हड़कंप एवं गठित की गई विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज, मैन्युअल पुलिसिंग एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस अभिरक्षा से फरार रंजीत को खानपुर क्षेत्र से दबोचा गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
वहीं प्रकरण में लापरवाही बढ़ते जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा प्रकरण में जांच बैठाई गई है।
*पकड़ा गया अभियुक्त–*
रणजीत पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी सोसायटी रोड थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 32 वर्ष