हरिद्वार/विजय सुब्रह्मण्यम
प्रीपेड बिजली के मीटर और गन्ना भुगतान से जुड़ी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने आज रोशनाबाद मुख्यालय पर धरना दिया और प्रशासन ज्ञापन सौंपा।
धरने में बड़ी संख्या में आसपास के किसान शामिल हुए। उत्तराखंड किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन रोड ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड बिजली के मीटर लगाने का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि इकबालपुर चीनी मिल तत्काल गन्ने का बकाया भुगतान करे। सोलानी नहर के पुल और बधेड़ी राजपुतान गांव के पास हाईवे पर शीघ्र अंडरपास का निर्माण कराया जाए। साथ ही उन्होंने गन्ने का 500 रुपए प्रति कुंतल रेट फिक्स करने की मांग भी की। मांगे पूरी न होने पर उन्होंने देहरादून से लेकर दिल्ली तक आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ही इन मांगों पर विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया है।
बाइट – गुलशन रोड, राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तराखंड किसान मोर्चा