
पवन चौहान
हरिद्वार।किशोरी से बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने,कई बार दुष्कर्म करने व पॉक्सो एक्ट के मामले में अपर जिला जज/पॉक्सो एक्ट न्यायधीश अंजली नौलियाल ने आरोपी युवक की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
19 अक्टूबर 2021में बहादराबाद क्षेत्र के गांव में एक 17 वर्षीय किशोर घर से गुम हो गई थी।आरोपी युवक की बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर कई बार शारिरिक संबंध बनाने व पॉक्सो एक्ट के मामले में जमानत याचिका निरस्त कर दी है।
