छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में प्रस्तुति पेश कर किया मंत्रमुग्ध
हरिद्वार। कनखल स्थित एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति की प्रबंधक डॉक्टर वीणा शास्त्री और निदेशक डॉ विशाखा कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में प्रस्तुति पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान श्रीकृष्ण जन्म से लेकर महाभारत युद्ध में उनकी प्रेरणादायक अभिव्यक्ति का सार प्रस्तुत किया।
*विद्यालय की निदेशक डॉ. विशाखा कुमार* ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अन्याय का प्रतिकार करना आज सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि योगेश्वर श्रीकृष्ण आज देव स्वरुप में स्मरण किए जाते हैं। कुछ प्रचलित धारणा के अनुसार वह ब्रह्मांड के संचालक विष्णु के अवतार के रूप में भी जाने जाते हैं।
*प्रबंधक समिति के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री* ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के समकालीन भीष्म पितामह उनको दैवीय शक्ति सम्पन्न मानते थे और दुर्योधन उनको मायावी कहकर संबोधित करते थे, क्योंकि दुर्योधन के अन्याय के विरूद्ध श्री कृष्ण, पांडवों का साथ दे रहे थे।
*विद्यालय की प्रबंधक डॉ. वीणा शास्त्री* ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर एक में श्रीकृष्ण जैसी अद्भुत क्षमता है, बस उसे जगाने की जरूरत है।
*प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने शिक्षकों वा छात्र छात्राओं को जन्माष्टमी की बधाई दी
कार्यक्रम को सफल बनाने में रुचि गुप्ता, शिवानी गौड़, रितु सिंह, शिवानी जोशी, आकांक्षा शर्मा, वर्णिका चौहान, जूही, विनीत अग्रवाल ने अपना सहयोग दिया।
0000000000000000000
*केक काटकर बच्चों ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी*
हरिद्वार
एमसीएस जूनियर विंग में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छोटे बच्चे श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में पहुंचे। केक काटकर श्री जन्मोत्सव मनाया। प्रेप जूनियर से कक्षा-2 तक के बच्चों को केक बांटा गया। बच्चों ने संक्षिप्त भजन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में शालिनी राणा, अर्चना त्रिपाठी, सारिका मित्तल, पूजा रानी, दीपिका शर्मा, अश्विका आदि मौजूद रहे।