: समस्याओं को दूर कराने और व्यापारी हित में करेंगे काम: राजीव गुप्ता
हरिद्वार/राजीव कुमार
हरिद्वार इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से हाइवे स्थित एक होटल में वार्षिक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव कर निर्विरोध पदाधिकारियों को चुन लिया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही व्यापारी हित में कार्य करने का सभी ने एक साथ संकल्प लिया है।
हरिद्वार इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष अग्रवाल की देखरेख में पूरी की गई।
संरक्षक मंडल के उमेश अग्रवाल, ललित गोयल, विजय कुमार शर्मा, प्रभात गुप्ता के सानिध्य में पदाधिकारियों की घोषणा हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जिंदल और संचालन लोकेश मिगलानी ने किया। मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष अग्रवाल ने बताया कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महामंत्री सुशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष पल्लव मित्तल को चुना गया है। संरक्षक उमेश अग्रवाल और ललित गोयल ने कहा कि संगठन हमेशा व्यापारियों के लिए संघर्ष करता रहेगा। जीएसटी हो या फिर अन्य समस्या, इसके लिए एक मंच पर खड़ा होकर आवाज बुलंद की जाती रहेगी।
नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा व्यापारी हित में कार्य करते हुए सामाजिक कार्य भी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन का गठन वर्ष 2019 में व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से किया गया था। एसोसिएशन व्यापारियों के हित के लिए ही कार्य करने में जुटी है।
पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जिंदल बैठक में पहुंचे अतिथियों का आभार जताया। बैठक
में सुनील अग्रवाल,प्रमेश गुप्ता, अजय अग्रवाल,शकुन गुप्ता, कमल गुप्ता,मनीष अग्रवाल,अमन आहूजा,रोहित प्रवण,अशोक वशिष्ठ, सूरज कुकरेती, ऋषभ मित्तल,आशीष, गौरव चौहान, सोम प्रकाश, जीवन चंद्र,अंकित गोयल,आयुष राय आदि मौजूद रहे।